यूपी में आने वाले तीन से चार दिनों में भारी बरसात होगी। मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी से अत्यधिक बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 11 से 13 जुलाई के बीच पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग अलग इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की मानें तो पिछले कुछ दिनों से धीमी चाल में रहा मानसून अब पूरे प्रदेश में छा गया है। बुधवार को वाराणसी में 60 मिमी, कानपुर में 35.3 मिमी. बारिश दर्ज की गई। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मानसून ट्रफ के उत्तर की ओर अपनी सामान्य स्थिति पर खिसकने की वजह से बारिश की तीव्रता व क्षेत्रफल में बढ़ोतरी के संकेत हैं।
बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा। झांसी 38.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा जो सामान्य से 3.2 डिग्री अधिक रहा। वहीं प्रयागराज में 38 डिग्री और वाराणसी में अधिकतम 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान की बात करें तो बस्ती में 23 डिग्री, गाजीपुर में 24 डिग्री और मुजफ्फरपुर में 25.6 डिग्री दर्ज हुआ।
इन इलाकों के लिए है भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी एवं आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। वहीं बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर और आसपास इलाकों में गरज चमक के साथ भारी वर्षा व वज्रपात की संभावना जताई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India