छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक बारिश की गतिविधि बढ़ेगी। इससे कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कई जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि पूरे छत्तीसगढ़ में इन दिनों मानसून सक्रिय हो गया है।
छत्तीसगढ़ में आज रविवार को अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। अगले पांच दिनों तक बारिश की गतिविधि बढ़ेगी। इसके साथ ही एक दो जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने शनिवार को 48 घंटों के लिए प्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। इसमें से 19 जिलों में गरज चमक के साथ तेज हवाएं और भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।
मौसम विभाग ने जशपुर, सरगुजा और बलरामपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। इसके साथ ही गौरेला-पेंड्रा-मारवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और सूरजपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया था।
मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक बारिश की गतिविधि बढ़ेगी। इससे कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कई जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि पूरे छत्तीसगढ़ में इन दिनों मानसून सक्रिय हो गया है। बढ़ती बारिश की गतिविधि ने एक बार फिर लोगों को उमस से राहत दी है।