नई दिल्ली 26 अगस्त।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल दोपहर 11 बजे आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे।
मन की बात कार्यक्रम के 35वें संस्करण को आकाशवाणी तथा दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। प्रधानमंत्री के प्रसारण के तुरन्त बाद इसे क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रसारित किया जाएगा।क्षेत्रीय भाषाओं के प्रसारण को शाम आठ बजे फिर से प्रसारित किया जाएगा।
यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री कार्यालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा दूरदर्शन समाचार के यू-ट्यूब चैनलों पर भी उपलब्ध रहेगा।
मन की बात एक गैर राजनीतिक और जनता के साथ जन कल्याण के मुद्दों पर विचारों के पारस्परिक आदान-प्रदान पर आधारित कार्यक्रम है।