नई दिल्ली 26 अगस्त।भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि कल जारी किए गए दो सौ रुपये के नए नोट जल्द ही देशभर में उपलब्ध हो जाएंगे।रिजर्व बैंक की शाखाओं में कल पहली बार जारी किये गये 200 रुपये के नए नोटों को हासिल करने के लिए लोगों की लंबी कतारें दिखाई दीं।
रिजर्व बैंक की विज्ञप्ति के अनुसार दो सौ रूपये का नोट जारी करने का उद्देश्य आम लोगों के लिए छोटे नोटों से लेनदेन को आसान बनाना है।आमतौर पर नये नोट जारी होने पर रिजर्व बैंक और कुछ चुने हुए बैंकों की शाखाओं में उपलब्ध कराये जाते हैं और बाद में धीरे-धीरे इनकी आपूर्ति बढ़ाई जाती है।
विज्ञप्ति के अनुसार इन नोटों की छपाई का काम तेज कर दिया गया है।पर्याप्त संख्या में नोट छप जाने पर देश भर में बैंकों के जरिए इन नोटों की आपूर्ति बढ़ाई जाती है।