Wednesday , January 15 2025
Home / MainSlide / इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी से मरने वालों की संख्या 832 तक पहुंची

इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी से मरने वालों की संख्या 832 तक पहुंची

जकार्ता 30 सितम्बर।इंडोनेशिया में सुलावेसी द्वीप में भूकंप और त्सुनामी से मरने वालों की संख्या 832 तक पहुंच गई है।

इंडोनेशिया के उप-राष्‍ट्रपति जुसुफ कल्‍ला ने स्‍थानीय मीडिया के साथ भेंट में कहा कि मरने वालों की संख्‍या बढ़कर हजारों हो सकती है क्‍योंकि सैंकड़ों लोग बुरी तरह घायल हैं। उन्‍होंने बताया कि फंसे लोगों को निकाले और शव ढू़ंढ़ने के काम में सेना को लगाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इंडोनेशिया के भूकंप और त्सुनामी में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरा दुख व्‍यक्‍त किया है। एक ट्वीट में श्री मोदी ने गहरी संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में भारत, इंडोनेशिया के लोगों के साथ है।