Tuesday , September 16 2025

एशियाई पैरा खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी

जकार्ता 12 अक्टूबर।भारत ने एशियाई पैरा खेलों में आज पैरा एथलेटिक्‍स में दो, शतरंज में दो और बैडमिंटन में एक स्वर्ण पदक जीतकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा।

नीरज यादव ने पुरुषों के भाला फेंक स्‍पर्धा का स्‍वर्ण पदक जीता, अमित कुमार और  के० जेनिता एंटो ने स्वर्ण पदक जीता। किशन गंगोली, पारूल परमार ने स्‍वर्ण पदक जीता।

भारत 13 स्वर्ण, 23 रजत और 30 कांस्य पदक सहित कुल 66 पदक लेकर नौवें स्‍थान पर है।