Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / सबरीमाला अयप्पा मंदिर में महिलाओं को प्रवेश की अनुमति के खिलाफ प्रदर्शन जारी

सबरीमाला अयप्पा मंदिर में महिलाओं को प्रवेश की अनुमति के खिलाफ प्रदर्शन जारी

सबरीमाला 18 अक्टूबर।केरल में सबरीमाला अयप्‍पा मंदिर में हर उम्र की महिलाओं के प्रवेश की अनुमति दिए जाने के विरोध में प्रदर्शन जारी हैं।

सन्निदानम, इलअ्वुंकल, निलक्‍कल और पम्‍पा इलाके में आज सवेरे से धारा 144 लगा दी गई है।  मंदिर में और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्‍था कड़ी कर दी गई है।पुलिस मंदिर पहुंचने वाली श्रद्धालुओं की गाडि़यों को नियंत्रित कर रही है।

उच्‍चतम न्‍यायालय के फैसले के विरोध में विभिन्‍न धार्मिक संगठनों ने आज एक दिन की हड़ताल का आह्वान किया है।पुलिस ने कहा है कि राज्‍य के कुछ हिस्‍सों में राज्‍य परिवहन की बसों पर पथराव की खबर है।

भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के सहयोगी दलों ने इस हड़ताल का समर्थन किया है। कांग्रेस ने कहा है कि वह हड़ताल में शामिल नहीं होगी लेकिन राज्‍यभर में विरोध प्रदर्शन करेगी। मंदिर आज सवेरे फिर खुला। झड़पों के बावजूद बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं।