नई दिल्ली 21 अक्टूबर।वस्तु और सेवा कर परिषद सचिवालय ने छह राज्यों से कहा है कि वे शीघ्रता से अपील प्राधिकरण स्थापित करें।
सचिवालय ने कहा कि इसके स्थापित होने से पीडि़त अथॉरिटी ऑफ एडवांस रूलिंग के आदेशों के खिलाफ अपील कर सकेंगे।
वस्तु और सेवा कर परिषद सचिवालय ने दिल्ली, पंजाब, मध्यप्रदेश, अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर, जम्मू और कश्मीर तथा पुद्दुचेरी को पत्र लिखकर उनसे अपीलेट अथॉरिटी फोर एडवांस रूलिंग की जल्द से जल्द स्थापना के लिए कहा है।
कानून के अनुसार सभी राज्यों को कम-से-कम एक एएआर स्थापित करना अनिवार्य है।