Friday , January 3 2025
Home / खेल जगत / INDW vs PAKW : पाकिस्‍तान को एक बार फिर धूल चटाने के लिए तैयार भारतीय टीम

INDW vs PAKW : पाकिस्‍तान को एक बार फिर धूल चटाने के लिए तैयार भारतीय टीम

विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का गुरुवार 3 अक्‍टूबर से आगाज हुआ। 18 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्‍टूबर से न्‍यूजीलैंड महिला टीम के खिलाफ कर रही है।

अपने अगले मैच में भारतीय टीम चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्‍तान से टकराएगी। यह महामुकाबल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। दोनों ही देशों के क्रिकेट प्रेमियों को इस मैच का इंतजार है।

भारत का पलड़ा भारी

टी20 वर्ल्‍ड कप में भारतीय महिला टीम और पाकिस्‍तान महिला टीम के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय ब‍ेटियों का पलड़ा भारी है। टी20 वर्ल्‍ड कप में दोनों टीमें अब तक 7 बार टकराई हैं।

इस दौरान भारतीय टीम ने 5 मैच जीते हैं और पाकिस्‍तान टीम ने 2 अपने नाम किए हैं। पाकिस्‍तान ने आखिरी बार भारतीय टीम को टी20 वर्ल्‍ड कप 2016 में हराया था। इस बार भी भारतीय टीम को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

हेड टू हेड

कुल मैच- 7

भारत ने जीत- 5

पाकिस्‍तान ने जीते- 2

विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत बनाम पाकिस्‍तान

विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2009: भारतीय टीम 5 विकेट से जीती

विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2010: भारतीय टीम 9 विकेट से जीती

विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2012: पाकिस्‍तान टीम 1 रन से जीती

विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2014: भारतीय टीम 6 रन से जीती

विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2016: पाकिस्‍तान टीम 2 रन से जीती

विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2018: भारतीय टीम 7 विकेट से जीती

विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2023: भारतीय टीम 7 विकेट से जीती

एक ही ग्रुप में भारत-पाकिस्‍ताान

ग्रुप ए: ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका।

ग्रुप बी: बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड।

टी20 इंटरनेशनल में हेड टू हेड

टी20 इंटरनेशनल में भारतीय महिला टीम और पाकिस्‍तान महिला टीम के बीच हेड टू हेड के आंकड़े देखें तो भी टीम इंडिया का पलड़ा ही भारी है।