Monday , January 20 2025
Home / बाजार / Vivo V40e vs OnePlus Nord CE 4: किस फोन में दमदार प्रोसेसर और बैटरी

Vivo V40e vs OnePlus Nord CE 4: किस फोन में दमदार प्रोसेसर और बैटरी

मिडरेंज में अगर नया स्मार्टफोन लेना हो तो आपके सामने ढेरों ऑप्शन हैं। इस सेगमेंट में वीवो और वनप्लस जैसे ब्रांड्स की तरफ से दमदार खूबियों वाले फोन पेश किए जाते हैं। इस फेस्टिव सीजन में अगर आप भी नया फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां Vivo V40e और OnePlus Nord CE 4 के बीच कंपेरिजन करने वाले हैं। जिससे आपको आइडिया हो जाएगा कि 30,000 रुपये के बजट में किस फोन को खरीदना चाहिए।

प्राइस और वेरिएंट

Vivo V40e

28,999 रुपये- 8GB+128GB

30,999 रुपये- 8GB+256GB

OnePlus Nord CE 4

24,999 रुपये 8GB+128GB

26,999 रुपये 8GB+256GB

अवेलिबिलिटी- वीवो के लेटेस्ट फोन को फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और ऑथराइज्ड रिटेलर्स से खरीद सकते हैं। OnePlus Nord CE 4 बिक्री के लिए वनप्लस की वेबसाइट, अमेजन, वनप्लस स्टोर ऐप, रिलायंस डिजिटल और क्रोम पर मौजूद है।

Vivo V40e vs OnePlus Nord 4: स्पेसिफिकेशन

स्पेक्सVivo V40eOnePlus Nord 4
डिस्प्ले6.77 इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट6.7 इंच Fluid AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300Snapdragon 7 Gen 3
रैम8GB8GB
स्टोरेज128GB128GB
सॉफ्टवेयरFunTouchOS 14OxygenOS 14
रियर कैमरा50MP (मेन) + 8MP (अल्ट्रावाइड) 50MP Sony LYT-600 (मेन, OIS) + 8MP (ultrawide)
फ्रंट कैमरा50MP16MP
बैटरी5,500 mAh5,500 mAh
चार्जिंग80W100W
स्पेशल फीचर्सइन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, ऑरा लाइटबैटरी हेल्थ इंजन,फाइल डॉक, ऑटो पिक्सलेट, स्मार्ट कटआउट
सॉफ्टवेयर अपडेट—–2 मुख्य एंड्रॉइड अपडेट + 3 साल सिक्योरिटी अपडेट
कलरRoyal Bronze, Mint GreenDark Chrome, Celadon Marble
शुरुआती कीमत28,999 रुपये24,999 रुपये 

कौन-सा फोन बेहतर

दोनों फोन में एक जैसे फीचर हैं, लेकिन कुछ मामलों में इनमें अंतर भी है। वीवो वी40e में थोड़ा बड़ा डिस्प्ले और ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर है। इसमें बेहतर फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है। हालांकि, वनप्लस नॉर्ड सीई 4 में ज्यादा डिस्प्ले रेजॉल्यूशन मिलता है और शुरुआती कीमत भी कम है। अगर आप एक-दो हजार रुपये एक्स्ट्रा खर्च कर सकते हैं तो वीवो का फोन बेस्ट है।

अगर इतना बजट नहीं है तो वनप्लस के फोन को खरीदा जा सकता है। जो लगभग एक जैसे ही फीचर्स ऑफर करता है। वीवो का फोन अभी कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुआ है तो वनप्लस के फोन को आए कुछ महीने बीत चुके हैं।