Friday , January 10 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / दिवाली पर उज्जैन के हामू खेड़ी कुष्ठ धाम पहुंचे सीएम मोहन यादव

दिवाली पर उज्जैन के हामू खेड़ी कुष्ठ धाम पहुंचे सीएम मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दीपावली के अवसर पर गुरुवार को शहर के समीप हामू खेड़ी कुष्ठ धाम पहुंचे जहां कुष्ठ रोगियों के साथ मुख्यमंत्री ने दीपावली की खुशियां बांटी मुख्यमंत्री ने कुष्ठ रोगियों को दीपावली के अवसर पर पटाखे तथा मिठाई वितरित किए उनकी कुशल क्षेम पूछी उनके साथ दीपावली की खुशियां मनाई इस दौरान विधायक अनिल जैन महापौर मुकेश टटवाल नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, राजेंद्र भारती पार्षद सुमन बाबूलाल वाघेला ,विवेक जोशी, मुकेश यादव आदि उपस्थित थे,इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियो ने  कर्मचारियों को डीए तथा एरियर की घोषणा पर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम अपने त्योहार अपनों के साथ मनाते हैं कुष्ठ धाम वासियों के साथ दीपावली का त्योहार मनाना आनंददायक है, अब कुष्ठ धाम वासी स्वस्थ हो रहे हैं आप सभी को दीपावली की हृदय से शुभकामनाएं हैं आपका हौसला और हिम्मत सराहनीय है आपके अंदर मन की ताकत है मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश में किसान जवान युवा सभी मिलकर देश की एकता अखंडता के लिए कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हामू खेड़ी में बिजासन माता टेकरी के महत्व पर अपने उद्बोधन में कहा कि बिजासन माता टेकरी के विकास के लिए जो भी आवश्यक कार्य किए जाएंगे मुख्यमंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर कमिश्नर तथा कलेक्टर को निर्देशित किया कि टेकरी पर संतो के निवास के लिए तीन कक्ष निर्मित किए जाएं टेकरी तक पहुंच मार्ग चौड़ा किया जाए, टेकरी पर आवागमन के लिए प्रथक रास्ते निर्धारित किए जाएं हामू खेड़ी में जल समस्या एवं अन्य मांगों के निराकरण के लिए भी मुख्यमंत्री द्वारा कलेक्टर को निर्देशित किया गया।

मुख्यमंत्री द्वारा हामू खेड़ी से तपोवन की ओर जाने हेतु मार्ग निर्माण एवं शांति कॉलोनी में जल समस्या निराकरण के लिए निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास तथा सर्व वर्ग के हित में शासन कार्य कर रहा है। मध्य प्रदेश शासन ने अपने कर्मचारियों के लिए चार प्रतिशत डीए की वृद्धि की है एरियर भी दिया जा रहा है कर्मचारियों की समस्त मांगों का निराकरण किया जाएगा।