Thursday , January 2 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ की शेष चार सीटों को उम्मीदवारों की कांग्रेस ने की घोषणा

छत्तीसगढ़ की शेष चार सीटों को उम्मीदवारों की कांग्रेस ने की घोषणा

रायपुर 26 मार्च।कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की शेष चार लोकसभा सीटों के लिए भी आज उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

   पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के.सी.वेणुगोपाल द्वारा नई दिल्ली में जारी विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी ने सरगुजा(एसटी)सीट से सुश्री शशी सिंह,रायगढ़(एसटी) सीट से डा.मेनका देवी सिंह,बिलासपुर सीट से देवेन्द्र सिंह यादव तथा कांकेर(एसटी) सीट से विरेश ठाकुर को उम्मीदवार घोषित किया हैं।

   पार्टी ने बस्तर सीट के लिए दो दिन पहले ही पूर्व मंत्री कवासी लकमा को उम्मीदवार घोषित किया था।पार्टी अब सभी 11 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी हैं।