Thursday , November 14 2024
Home / खेल जगत / Rahmanullah Gurbaz ने शतक ठोककर रचा नया कीर्तिमान

Rahmanullah Gurbaz ने शतक ठोककर रचा नया कीर्तिमान

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपने 23वें जन्मदिन से पहले खुद को एक बड़ा गिफ्ट दिया हैं। 11 नवंबर को शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे के दौरान रहमानुल्लाह ने अपने वनडे का 8वां शतक जमाया। इस दौरान उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया।

सीरीज के आखिरी मैच में 245 रनों का पीछा करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज ने 120 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली और टीम को जीत की राह पर ला दिया।

सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी के जल्दी विकेट गंवाने के बाद गुरबाज ने अकेले टीम को संभाला और टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई।

रहमानुल्लाह ने तीसरे वनडे मैच में शतक जड़कर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। उन्होंने सचिन,कोहली और बाबर को पछाड़ते हुए नया कीर्तिमान रचा।

Rahmanullah Gurbaz ने तोड़ा सचिन- कोहली और बाबर का बड़ा रिकॉर्ड

दरअसल, रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz ODI) ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शतक जमाया। यह शतक उन्होंने 22 साल और 349 दिन की उम्र में ठोका। इस तरह उन्होंने नया कीर्तिमान रचा। गुरबाज ने महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पछाड़ दिया।सचिन ने वनडे क्रिकेट में 8वां शतक उस वक्त जड़ा था जब वह 22 साल और 357 दिन के थे, जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) ने यह कारनामा 23 साल और 27 दिन में किया। पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) 23 साल 280 दिन के थे जब उन्होंने वनडे में अपना 8वां शतक ठोका।

23 साल का होने से पहले ODI में शतक जड़ने वाले क्रिकेटर्स

  • रहमानुल्लाह गुरबाज- 8
  • सचिन तेंदुलकर- 8
  • क्विंटन डिकॉक- 8
  • विराट कोहली- 7
  • बाबर आजम- 6

AFG vs BAN ODI: अफगानिस्तान ने 2-1 से जीती सीरीज

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 244रन बनाए। बांग्लादेश की टीम की तरफ से माहमूदुल्लाह ने 98 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान मेहदी हसन ने 66 रन की पारी खेली। इसके जवाब में 10 गेंद बाकी रहते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज की शतकीय पारी के दम पर अफगानिस्तान ने 5 विकेट से मैच जीत लिया।गुरबाज के बल्ले से 101 रन निकले, जिसमें 5 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा अजमातुल्लाह 70 रन की नाबाद पारी खेलकर लौटे। मोहम्मद नबी के बल्ल से नाबाद 34 रन निकले। इस तरह अफगा