Friday , December 27 2024
Home / मनोरंजन / ‘कंगुवा’ के निर्माताओं को सता रही फिल्म के लीक होने की चिंता

‘कंगुवा’ के निर्माताओं को सता रही फिल्म के लीक होने की चिंता

‘कंगुवा’ के निर्माताओं को डर है कि फिल्म का कोई दृश्य या कहानी ऑनलाइन लीक न हो जाए, ऐसे में उन्होंने कड़े कदम उठाने की तैयारी की है

साउथ सुपरस्टार सूर्या की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म ‘कंगुवा’ आखिरकार सिनेमाघरों में आ गई है। फिल्म को शुरुआती तौर पर दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ लोगों को फिल्म की स्क्रिप्ट कमजोर लगी तो किसी को सूर्या का अभिनय अच्छा लगा। खैर, इस बीच अब ‘कंगुवा’ के निर्माताओं को एक चिंता सता रही है, जिसके बारे में उन्होंने पोस्ट साझा करते हुए दर्शकों को चेतावनी दे डाली है।

फिल्म के निर्माताओं का नोटिस
‘कंगुवा’ के निर्माताओं को डर है कि फिल्म का कोई दृश्य या कहानी ऑनलाइन लीक न हो जाए, ऐसे में उन्होंने कड़े कदम उठाने की तैयारी की है। फिल्म की रिलीज से कुछ घंटे पहले ‘कंगुवा’ के निर्माता स्टूडियो ग्रीन ने सोशल मीडिया साइटों पर फिल्म की सामग्री लीक करने वालों को चेतावनी दी। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, ‘एंटी-पायरेसी टीम ऑन मोड पर है, इसलिए कोई भी सामग्री लीक न करें। आपका अकाउंट सस्पेंड किया जा सकता है।’

फैंस साझा कर रहे फिल्म का दृश्य
निर्माताओं द्वारा दी गई ऐसी चेतावनी के बावजूद, फिल्म में कैमियो निभाने वाले एक प्रमुख अभिनेता की तस्वीरें सोशल मीडिया साइट्स पर लीक हो गईं। ऐसा लगता है कि निर्माताओं की चेतावनी का दर्शकों पर कोई असर नहीं हुआ और अब वे लगातार फिल्म के कई दृश्यों को ऑनलाइन साझा कर रहे हैं।

‘कंगुवा’ के शूटिंग
कंगुवा’ को इस साल की सबसे बड़ी और सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। 350 करोड़ रुपये से ज्यादा के अनुमानित बजट के साथ यह ‘पुष्पा’, ‘सिंघम’ और कई अन्य बड़ी फिल्मों से बड़ी होने का दावा कर रही है। इसके अलावा इस फिल्म की शूटिंग भारत के विभिन्न महाद्वीपों के सात अलग-अलग देशों में की गई है।

फिल्म के कलाकार
निर्देशक सिरुथाई शिवा की ‘कंगुवा’ एक महत्वाकांक्षी फैंटसी एक्शन फिल्म है। फिल्म में सूर्या और बॉबी देओल के अलावा दिशा पटानी, नटराजन सुब्रमण्यम, जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंदराज, मारीमुथु, दीपा वेंकट, रवि राघवेंद्र और केएस रविकुमार सहायक भूमिकाओं में नजर आए हैं।