चेन्नई 15 नवम्बर।बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में समुद्री तूफान गज के आज शाम तक तमिलनाडु तट पार कर जाने की संभावना है।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह नागपट्टिनम के निकट कडालूर और पंबन के बीच पंहुच सकता है। मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार अभी यह तूफान चेन्नई से लगभग 410 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम और नागपट्टिनम के उत्तर-पूर्व में 450 किलोमीटर पर स्थित है।
गज के कारण तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में ज्यादातर स्थानों पर बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।इससे जिन छह जिलों के सबसे ज्यादा प्रभावित होने की आशंका है वहां शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। लम्बी तटीय सीमा वाले जिलों में वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को राहत उपायों की निगरानी के लिए तैनात किया गया है। इन जिलों में तूफान आने के समय लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है।
भारतीय नौसेना ने राहत और बचाव कार्यों में राहत एजेंसियों की मदद के लिए अपने दो पोत तैयार रखे हैं। दक्षिण रेलवे ने रामेश्वरम से मदुरई और त्रिची जाने वाली रेलगाडि़यों को आज रद्द कर दिया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India