नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को अपने करीबी विश्वासपात्र काश पटेल को संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक के शक्तिशाली पद के लिए नामित किया है। इसके साथ ही काश पटेल आगामी ट्रंप प्रशासन में सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय अमेरिकी बन गए हैं। ट्रंप ने काश पटेल की नियुक्ति की घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर की।
ट्रंप ने शनिवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि कश्यप ‘काश’ पटेल संघीय जांच ब्यूरो के अगले निदेशक के रूप में काम करेंगे। काश एक शानदार वकील, जांचकर्ता और ‘अमेरिका फर्स्ट’ फाइटर हैं, जिन्होंने अपना करियर भ्रष्टाचार को उजागर करने, न्याय की रक्षा करने और अमेरिकी लोगों की रक्षा करने में बिताया है।
ट्रंप के पहले कार्यकाल में उच्च पदों पर रह चुके हैं पटेल
भारतीय अप्रवासी के पुत्र पटेल पूर्व रिपब्लिकन कर्मचारी के रूप में ट्रंप के पहले कार्यकाल में रक्षा और खुफिया मामलों में उच्च पदों पर काम कर चुके हैं। पिछले वर्ष उन्होंने वादा किया था कि वह ट्रंप के विरोधी राजनेताओं और पत्रकारों के खिलाफ मोर्चा खोंलेंगे। पटेल, ट्रंप के कितने वफादार हैं, इस बारे में अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार चार्ल्स कप्परमैन ने न्यूयार्क टाइम्स को बताया है। उन्होंने कहा कि 2019 में जब ट्रंप जनता के विरोध का सामना कर रहे थे, उन्होंने ओवल आफिस में शीर्ष सलाहाकारों की एक बैठक बुलाई।
इसमें उनके सामने लगी चार कुर्सियों में एक अपेक्षाकृत हैरान करती कुर्सी बेहद छोटे स्तर के कर्मचारी पटेल की भी थी। पटेल राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के डिप्टी रह चुके हैं। फिर वह कार्यवाहक रक्षा सचिव के चीफ आफ स्टाफ बने।2016 राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप को लेकर चल रही जांच को लेकर पटेल ने जनता के लिए जारी किए गए चार पन्नों के ज्ञापन ‘नून्स मेमो’ बनाने में काफी मदद की। इससे ट्रंप काफी प्रभावित हुए थे।
ट्रंप जनवरी 2025 में लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ
डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में दूसरा कार्यकाल हासिल किया है। 295 चुनावी वोट जीतकर, डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को हराया, जिन्होंने 226 वोट हासिल किए। अपनी जीत के बाद से, ट्रंप जनवरी 2025 में औपचारिक रूप से उद्घाटन राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। वहीं इससे पहले वह अपनी विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को अंतिम रूप देने में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India