Monday , October 13 2025

हरियाणा में बच्चों को स्कूलों में मिलेगा बेहतर क्वालिटी का मिड डे मील

हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को बेहतर क्वालिटी का मिड डे मील दिया जाएगा। इसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत मिलने वाले खाद्य पदार्थों की कीमतों में बदलाव करने का आदेश दिया है। प्रदेश में अब सामग्री लागत को करीब 12 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है।

केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को भी प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत खाद्य पदार्थों की कीमतों में बदलाव करने का निर्देश दे दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है। केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से स्कूलों में स्टूडेंट्स को मिड डे मील दिया जाता है। 

बता दें कि बाल वाटिका और प्राथमिक कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए केंद्र सरकार की तरफ से सामग्री लागत पर 6.19 रुपए और राज्य सरकार 2.48 रुपए देगी। दूसरी तरफ उच्च प्राथमिक कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए सामग्री लागत पर केंद्र सरकार 9.29 रुपए और 3.72 रुपए राज्य सरकार देगी।