Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / सीबीआई ने नेशनल हेराल्ड मामले में हुड्डा,वोरा के खिलाफ दायर की चार्जशीट

सीबीआई ने नेशनल हेराल्ड मामले में हुड्डा,वोरा के खिलाफ दायर की चार्जशीट

चंडीगढ़ 01 दिसम्बर।केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (सीबीआई)ने नेशनल हैराल्‍ड मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍दर सिंह हुड्डा, कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा और एसोसिएटेड जर्नल्‍स लिमिटेड (एजेएल) के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।

यह चार्जशीट 2005 में एजेएल को गैरकानूनी ढंग से कथित रूपसे जमीन के पुन: आवंटन मामले में पंचकुला की विशेष सीबीआई अदालत में दाखिल की गई।आरोपों के अनुसार पंचकुला में औद्योगिक भूखण्‍ड अवैध तरीके को एजेएल को पुन: आवंटित किया गया।

एजेएल पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू द्वारा शुरू किये गये नेशनल हेराल्‍ड समाचार पत्र का प्रकाशक है।