नई दिल्ली/गुवाहाटी 12 दिसम्बर।उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर–एनआरसी के तहत दावे और आपत्तियां पेश करने की समय सीमा इस महीने की 31 तारीख तक बढ़ा दी है। इससे पहले दावे और आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तिथि इस महीने की 15 तारीख थी।
असम के मुख्यमंत्री के विधि सलाहकार शांतनु भराली ने बताया कि राज्य सरकार ने दावे और आपत्ति दर्ज करने के लिये तीस दिन का और समय मांगा था, लेकिन न्यायालय ने केवल 16 दिन ही दिये हैं।
एनआरसी की मसौदा सूची में जिन 40 लाख लोगों का नाम शामिल नहीं है, उन्हें अपने दावे और आपत्तियां पेश करने का मौका दिया जा रहा है।