श्रीनगर 09सितम्बर।केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक आर. आर. भटनागर ने कहा है कि कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आई है।
श्री भटनागर ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि आतंकवादियों को धन मुहैया कराने के मामलों की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण(एन.आई.ए.)की जांच शुरू होने के बाद ये कमी आई है।
श्री भटनागर ने आज पुलवामा पुलिस लाइन का दौरा किया। यहां 26 अगस्त को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के हमले में तीन आतंकी मारे गए थे और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के चार जवान सहित आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। श्री भटनागर ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।