Tuesday , January 7 2025
Home / देश-विदेश / दिल्ली से लेकर जम्मू तक कोहरे का अटैक, कई शहरों में विजिबिलिटी जीरो; ट्रेन-फ्लाइट भी लेट

दिल्ली से लेकर जम्मू तक कोहरे का अटैक, कई शहरों में विजिबिलिटी जीरो; ट्रेन-फ्लाइट भी लेट

पहाड़ों के साथ अब मदानी इलाकों में भी ठंड का डबल अटैक पड़ने लगा है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज पारा गिरने के साथ उत्तर भारत में कोहरे की चादर बिछ गई। जम्मू-कश्मीर में भी घाटी के निचले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। हिमाचल में तो बादल छाए रहने से पारा माइनस तक में पहुंच गया।

दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी कम, फ्लाइट-ट्रेन रद
दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाने से विमान और ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई है। घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी काफी कम हो गई और इससे ट्रेन और विमान परिचालन प्रभावित हुआ। मौसम संबंधी स्थितियों के कारण दिल्ली से रवाना होने वाली 24 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

ये ट्रेनें चल रही देरी से
प्रभावित ट्रेनों में अयोध्या एक्सप्रेस चार घंटे देरी से चल रही है।
गोरखधाम एक्सप्रेस दो घंटे से अधिक देरी से चल रही है।
बिहार क्रांति एक्सप्रेस और श्रम शक्ति एक्सप्रेस तीन घंटे से अधिक देरी से चल रही हैं।

वहीं, फ्लाइटराडार 24 के अनुसार, कई एयरलाइनों की उड़ानें भी प्रभावित हुईं। दिल्ली हवाई अड्डे ने आने वाली उड़ानों के लिए पांच मिनट और डिपार्चर उड़ानों के लिए 11 मिनट की औसत देरी की सूचना दी है। स्पाइसजेट ने कहा कि अमृतसर और गुवाहाटी आने और जाने वाली सभी उड़ानें खराब मौसम के कारण प्रभावित हैं।

हिमाचल में माइनस में पहुंचा पारा
हिमाचल के शिमला सहित प्रदेश भर के कई शहरों में बादल छाने से ठंड बढ़ गई। इससे पांच शहरों में तापमान माइनस में पहुंच गया है। यहां के मौसम विभाग के अनुसार तीन जनवरी से प्रदेश में हल्की वर्षा व हिमपात होगा जबकि चार से सात जनवरी तक मैदानी क्षेत्रों में झमाझम वर्षा व पहाड़ी क्षेत्रों में हिमपात होगा।
उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण छह और सात जनवरी को ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में वर्षा का पूर्वानुमान है। इसी तरह मैदानी राज्यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी पश्चिमी विक्षोब के चलते ठंड बढ़ने का पूर्वानुमान है।
हरियाणा में हिसार के बालसमंद का न्यूनतम तापमान गुरुवार को 2.3 डिग्री तक पहुंच गया। यह प्रदेश में सबसे ठंडा क्षेत्र रहा।

इन शहरों में माइनस में पारा
हिमाचल के लाहुल-स्पीति जिले का ताबो सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान माइनस 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
समधो में न्यूनतम तापमान माइनस 9.3, कुकुमसेरी में माइनस 6.9, केलंग में माइनस 6.2 और किन्नौर के कल्पा में माइनस दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
घाटी का सबसे ठंडा क्षेत्र गुलमर्ग -8.6 डिग्री सेल्सियस के साथ रहा। जबकि पहलगाम में न्यूनतम तापमान -4,0 डिग्री, श्रीनगर में -2.6, काजीगुंड में -5.2, कुपवाड़ा में -1.4 जबकि कुकरनाग में -5.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

बिहार में कोहरे से विजिबिलिटी घटी
बिहार में भी ठंड के साथ ठिठुरन बढ़ गई है। 4.4 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी एवं बांका प्रदेश में सबसे ठंडे स्थान रहे। उधर, मध्य प्रदेश के कई जिलों ने भी गुरुवार को घने कोहरे की चादर ओढ़ ली। ठंड बढ़ने के साथ ही कई जिलों में विजिबिलिटी घट कर मात्र 50 मीटर ही रह गई।