Saturday , November 2 2024
Home / MainSlide / मोदी ने पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन को किया सम्बोधित

मोदी ने पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन को किया सम्बोधित

केवडिया 21 दिसम्बर।गुजरात के केवडिया में चल रहे राज्‍यों के पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय वार्षिक सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां सम्बोधित किया।

इस सम्‍मेलन में सीमापार से जम्‍मू-कश्‍मीर में चलाए जा रहे आतंकवाद और युवाओं को आतंकी बनाने की कोशिश रोकने पर मुख्‍य रूप से चर्चा होनी है।श्री मोदी ने सुबह स्‍टेच्‍यू ऑफ यूनिटी के पास एक भारत श्रेष्‍ठ भारत परेड का निरीक्षण किया। केन्‍द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और गृह राज्‍य मंत्री हंसराज अहीर भी यहां मौजूद थे।केन्‍द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कल इस कांन्‍फ्रेंस का उद्घाटन किया था।

सम्‍मेलन से पहले श्री मोदी ने आज स्‍टेच्‍यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि देश के गृहमंत्री के रूप में सरदार पटेल ने देश के सुरक्षा तंत्र के निर्माण में महत्‍वपूर्ण योगदान दिया।