Wednesday , January 8 2025
Home / बाजार / यूपी: शीतलहर के चलते कक्षा आठ तक के स्कूल 11 जनवरी तक हुए बंद

यूपी: शीतलहर के चलते कक्षा आठ तक के स्कूल 11 जनवरी तक हुए बंद

लखनऊ में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा आठ तक के स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद कर दिया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

लगातार बढ़ती कड़ाके की ठंड को देखते हुए राजधानी में अब सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त कक्षा एक से आठ तक स्कूल 11 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है। वहीं कक्षा नौ से 12 तक के सभी स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर तीन के बीच खुलेंगे। स्कूल चाहें तो नौ से 12 तक की कक्षाएं ऑनलाइन करा सकते हैं। यूनिफार्म की बाध्यता नहीं होगी।

छात्र गर्म कपड़े पहनकर स्कूल जा सकेंगे। कोई भी स्कूल प्रबंधक उन्हें यूनिफॉर्म के लिए बाध्य नहीं करेगा। विद्यालयों में सर्दी से बचाव की जिम्मेदारी स्कूल के प्रबंधकों की होगी। तापमान मेनटेन करने के लिए हीटर आदि लगाना होगा। परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को बाहर नहीं बैठाया जाएगा।

जिलाधिकारी की ओर से आदेश जारी होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश और जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने भी सभी स्कूलों प्रबंधकों को जिलाधिकारी के आदेश को पालन करने के लिए कहा है। बता दें कि इससे पहले 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित है।

10 और 11 जनवरी को राजधानी में बारिश की संभावना
राजधानी में शुक्रवार को गलन भरी सर्द हवा पर गुनगुनी धूप बेअसर रही। सुबह और शाम लोग कांपते दिखे, जबकि दोपहर में कुछ राहत रही। बृहस्पतिवार रात लखनऊ का न्यूनतम पारा लुढ़क कर 6.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। सर्दी से बचने के लिए लोग शॉल, टोपी व मफलर के साथ अलाव, हीटर और ब्लोअर का सहारा लेते दिखे। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को राजधानी में दिन में गुनगुनी धूप खिलने से सर्दी से थोड़ी राहत के आसार हैं। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़त देखने को मिलेगी।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पूर्वी ईरान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के असर से लखनऊ में रविवार तक दिन व रात के पारे में आंशिक बढ़त की संभावना है।

सोमवार के बाद फिर से तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ेगी। छह जनवरी को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों व एनसीआर में हल्की बारिश के आसार हैं, लेकिन राजधानी में बारिश के संकेत नहीं हैं। सात जनवरी से कोहरा छाने की संभावना है। इसके बाद 10 व 11 जनवरी को लखनऊ में बारिश की संभावना है। शुक्रवार को 0.8 डिग्री की गिरावट के साथ न्यूनतम पारा 6.6 डिग्री और दिन में अधिकतम तापमान स्थिर रहते हुए 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।