Saturday , November 2 2024
Home / MainSlide / चार आतंकवादियों के मारे जाने के बाद तलाशी अभियान समाप्त

चार आतंकवादियों के मारे जाने के बाद तलाशी अभियान समाप्त

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 29 दिसम्बर।कश्‍मीर में पुलवामा जिले के पाइन हंजन इलाके में आज चार आतंकवादियों के मारे जाने के बाद तलाशी अभियान समाप्‍त हो गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ये आतंकवादी जैश-ए-मोहम्‍मद संगठन से सम्‍बद्ध बताये जा रहे हैं, लेकिन इनकी सही पहचान की जा रही है। इनके शव बरामद कर लिये गये हैं।सूत्रों के अनुसार आतंकवादियों की मौजूदगी का पता लगने के बाद सुरक्षाबलों ने इस इलाके में छापा मारा। इस दौरान आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

एक अन्‍य घटना में कल रात जम्‍मू के बस स्‍टेण्‍ड पर कम तीव्रता का बम विस्‍फोट हुआ। शुरूआती जांच से पता चला है कि बम एक भारी वाहन के पास रखा हुआ था, जिसमें वाहन को नुकसान पहुंचा। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बीच, सांबा में गलक के पास सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान के दौरान दो ए के-47 राइफल और गोला-बारूद बरामद किये गये।