Sunday , January 12 2025
Home / खेल जगत / कौन हैं देवजीत सैकिया? जो बने BCCI के नए सेक्रेटरी

कौन हैं देवजीत सैकिया? जो बने BCCI के नए सेक्रेटरी

Devajit Saikia Replaces Jay Shah भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (AGM) में 12 जनवरी को नया सचिव मिल गया है। देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव बन गए हैं। उन्हें जय शाह को रिप्लेस कर ये बड़ी जिम्मेदारी मिली हैं। 1 दिसंबर को जय शाह के आईसीसी चेयरमैन का पद संभालने के बाद सैकिया बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे थे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की एक स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में 12 जनवरी को नया सचिव मिल गया है। देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव बन गए हैं। उन्हें जय शाह को रिप्लेस कर ये बड़ी जिम्मेदारी मिली हैं।

1 दिसंबर को जय शाह के आईसीसी चेयरमैन का पद संभालने के बाद सैकिया बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे थे और अब उन्हें फुलटाइम जिम्मेदारी मिल गई है। वहीं, प्रभतेज सिंह भाटिया ने आशीष शेलार की जगह कोषाध्यक्ष का पद संभाला है।

Devajit Saikia बने BCCI के नए सचिव
असम से ताल्लुक रखने वाले देवजीत सैकिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है, जिसमें उन्होंने जय शाह की जगह ली है, जो अब आईसीसी के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं।

बता दें कि सैकिया का क्रिकेट करियर भले ही लंबा नहीं रहा, लेकिन उनका खेल के प्रति लगाव और रुचि इस बार को दर्शाता है, जो उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

एक विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में, उन्होंने 1990 से 1991 के बीच असम के लिए चार प्रथम श्रेणी मैचों में भाग लिया था, जहां उन्होंने 53 रन बनाए, जो कि 8.83 की औसत से कम थे। उनका उच्चतम स्कोर 54 था, और उन्होंने इस दौरान आठ कैच और एक स्टंपिंग की।

55 साल के दवजीत सैकिया पेशे से वकील हैं और उनको प्रशासनिक अनुभव भी है। सैकिया असम के मौजूदा मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व में एक क्रिकेट क्लब के महासचिव रह चुके हैं। सैकिया और सरमा ने असम राज्य क्रिकेट संघ में साथ काम किया।

साल 2016 में सैकिया एसीए के उपाध्यक्ष बने और साल 2019 में उन्हें एसीए का सचिव चुना गया। 2022 में उनकी बीसीसीआई में एंट्री हुई और वह संयुक्त सचिव नियुक्त किए गए। जब हिमंत बिस्वा सरमा को असम का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया तो उन्होंने देवजीत सैकिया को महाधिवक्ता और सरकार का मुख्या कानूनी सलाहकार बनाया। 21 मई 2021 को वह असम के महाधिवक्ता बने।

दिसंबर 2024 में जय शाह के आईसीसी चेयरमैन का पद संभालने के बाद से साइकिया अंतरिम तौर पर बीसीसीआई के सचिव की भूमिका निभा रहे थे। इसके बाद सेक्रेटरी पद के लिए फिर चुनाव हुआ और 12 जनवरी को उन्होंने औपचारिक तौर पर निर्विरोध सचिव चुना गया।