Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर श्रृंखला में भारत ने बनाई बढ़त

ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर श्रृंखला में भारत ने बनाई बढ़त

मेलबर्न 30 दिसम्बर।भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे क्रिकेट टेस्‍ट मैच में 137 रन से हराकर चार मैचों की श्रृंखला में दो एक की बढ़त बना ली है।

मैच के पांचवें दिन कल मेजबान टीम399 रन लक्ष्य के जवाब में 261 रन पर सिमट गई। जसप्रीत बुमराह और रविन्द्र जडेजा ने तीन-तीन, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए। भारत ने पहली पारी सात विकेट पर 443 रन और दूसरी पारी आठ विकेट पर 106 रन बनाकर घोषित की थी।ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 151 रन बनाए थे।

भारत की यह 150वीं टेस्ट जीत है।आखिरी बार टीम इंडिया ने 1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में जीत दर्ज की थी।इसी के साथ विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम की विदेश में 11वीं टेस्ट जीत रही। विदेशों में सर्वाधिक टेस्ट जीत दर्ज करने के मामले में विराट ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बराबरी भी की।

श्रृखंला का चौथा व अंतिम टेस्ट 03 जनवरी से सिडनी में शुरू होगा। मौजूदा दौरे पर भारतीय टीम  की यह दूसरी जीत है। इससे पहले टीम ने एडिलेड टेस्ट 31 रन से जीता था।