अगरतला 02 फरवरी।त्रिपुरा में साठ सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए भरे गये 320 नामांकन पत्रों की जांच के बाद 307 नामांकन पत्र वैध पाये गये।कल तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। राज्य में मतदान 18 फरवरी को होगा।
राज्य में राजनीतिक गतिविधियों में तेजी आ गई है। सभी दलों के वरिष्ठ नेता अपने दलों के पक्ष में समर्थन हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। कल सीपीएम पोलित ब्यूरो सदस्य प्रकाश करात ने सबरूम में चुनाव रैलियों को संबोधित किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने सोलामूरा सब-डिविजन में चार रैलियों को संबोधित किया। तो दूसरी तरफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बिपलब कुमार देब ने कल उदयपुर सब-डिविजन के काकराबान में रैली की।
भारतीय जनता पार्टी ने अगले सप्ताह में त्रिपुरा में व्यापक चुनाव प्रचार की योजना बनाई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई केन्द्रीय नेता प्रचार के लिए त्रिपुरा आयेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India