रोहित शर्मा 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए बल्ले से फ्लॉप नजर आए। मुंबई का सामना जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ 23 जनवरी से हो रहा है। इस मैच में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा सस्ते में पवेलियन लौट गए।
8 गेंदों का सामना करते हुए यशस्वी 4 रन बनाकर चलते बने और 19 गेंदों का सामना करते हुए रोहित के बल्ले से केवल 3 रन निकले।
रोहित इस तरह रणजी ट्रॉफी में 10 साल बाद वापसी पर फिसड्डी साबित हुए। उन्होंने इससे पहले साल 2015 में यूपी के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला था, जिसमें उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। अब रोहित के खराब प्रदर्शन के बाद फैंस उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं।
Ranji Trophy में 10 साल बाद वापसी पर Rohit Sharma रहे फ्लॉप
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में तीन मैचों में केवल 31 रन बनाने के बाद रोहित शर्मा आलोचनाओं के घेरे में हैं। रोहित शर्मा को खराब परफॉर्मेंस की वजह से फैंस संन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं। इस बीच उनकी फॉर्म में वापसी को लेकर उन्हें रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के आदेश मिले, लेकिन रणजी ट्रॉफी 2025 में मुंबई के लिए पहला मैच खेलने आए रोहित बल्ले से फ्लॉप रहे।जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ एलीट ग्रुप-ए मैच में रोहित शर्मा केवल 3 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे। मुंबई की तरफ से यशस्वी जायसवाल के साथ रोहित पारी का आगाज करने आए थे। 19 गेंदों का सामना करते हुए रोहित को मैदान पर रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा और जम्मू एंड कश्मीर के बॉलर उमर नाजिर की गेंद पर पीके डोगरा के हाथों कैच आउट हुए।
इसके बाद कप्तान अंजिक्य रहाणे भी उमर नाजिर के हाथों बोल्ड हो गए। रहाणे के बल्ले से 17 गेंदों पर 12 रन निकले, जिसमें दो चौके शामिल रहे। खबर लिखें जाने तक मुंबई की टीम ने 13 ओवर के खेल तक 3 विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिए हैं। क्रीज पर श्रेयस अय्यर और हार्दिक की जोड़ी मौजूद हैं।
2006-7 रणजी ट्रॉफी रहा रोहित के करियर का पहला सीजन
बता दें कि रोहित शर्मा ने अपना पहला रणजी ट्रॉफी खेल 2006-7 सीजन में बंगाल के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेला था। उस मैच में उन्होंने एक बार बैटिंग की थी और 48 गेंदों में रोहित ने 21 रन बनाए थे। रोहित ने अपने पहले रणजी मैच में 9 ओवर गेंदबाजी भी की थी। उनका पहला मैच ड्रॉ रहा था। पहले डेब्यू सीजन में रोहित ने कुल 8 मैच खेले थे, जिसमें एक शतक शामिल रहा। उन्होंने बल्ले से 8 मैचों में 531 रन बनाए थे।