Friday , January 24 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / पंजाब: सभी जिलों के DC तीसरी आंख से रखेंगे तहसीलों की वर्किंग पर नजर

पंजाब: सभी जिलों के DC तीसरी आंख से रखेंगे तहसीलों की वर्किंग पर नजर

पंजाब में अब तहसीलों में होने वाले कार्यों पर जिला उपायुक्त (डीसी) नजर रखेंगे। सभी जिलों के डीसी अपने कार्यालयों से ही तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरों के जरिये तहसीलों की वर्किंग पर नजर रखेंगे।

पंजाब में अब तहसीलों में होने वाले कार्यों पर जिला उपायुक्त (डीसी) नजर रखेंगे। सभी जिलों के डीसी अपने कार्यालयों से ही तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरों के जरिये तहसीलों की वर्किंग पर नजर रखेंगे। अफसरों से लेकर तहसील में काम कराने आने वाले लोगों पर भी नजर रखी जाएगी।

तहसीलों में लोगों की जमीन की रजिस्ट्री के साथ जमाबंदी और इंतकाल के साथ प्रमाण पत्र आदि के काम होते हैं। इससे पहले पंजाब सरकार की तरफ से तहसीलों में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए भी कई तरह के कदम उठाए गए हैं। सरकार की तरफ से एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।