उत्तर-पश्चिम जिला के भारत नगर इलाके में ज्वेलर की कार से 1.10 करोड़ के जेवरात चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान वेंतेश (40) और पीयूष (19) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से चोरी और झपटमारी के तीन मामले सुलझाए हैं। आरोपियों पास से चोरी किए गए 20 लाख के जेवरात, वारदात में इस्तेमाल स्कूटी और चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि भारत नगर में एक करोड़ से अधिक के जेवरात चोरी करने वाले दो बदमाश बीआरटी रोड के पास आने वाले हैं। दोनों चोरी के जेवरात किसी पार्टी को बेचेंगे। सूचना मिलने के बाद एएटीएस की टीम ने जांच शुरू कर दी। इस बीच दोनों बदमाशों की पहचान कर उनको दबोच लिया गया। उनके पास से चोरी किए किए 20 लाख के जेवरात बरामद हो गए।
आरोपियों ने बताया कि वह पिछले काफी समय से बड़े कारोबारियों ज्वेलर की गाड़ियों को निशाना बनाकर उससे माल उड़ाते हैं। 21 जनवरी को इन लोगों ने भारत नगर के स्वामी नारायण मंदिर पास से पीड़ित की कार से 1.10 करोड़ के जेवरात चोरी कर लिए थे। पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India