Thursday , September 18 2025

महाराष्ट्र 177 पदक के साथ पहले स्थान पर

पुणे 16 जनवरी।यहां चल रहे खेलो इंडिया युवा खेलों में महाराष्‍ट्र 177 पदक के साथ पहले स्‍थान पर है। इनमें 64 स्‍वर्ण पदक शामिल हैं।

प्रतियोगिता में दिल्‍ली दूसरे स्‍थान पर है, जिसे 47 स्‍वर्ण सहित 121 पदक मिले हैं। हरियाणा तीसरे नम्‍बर पर है। उसे 37 स्‍वर्ण सहित 110 पदक प्राप्‍त हुए हैं।

प्रतियोगिता में महाराष्‍ट्र और दिल्‍ली की अंडर-17 लड़कियों ने आज खो-खो के फाइनल्‍स में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में आज महाराष्‍ट्र ने पंजाब को 7-6 से तथा दिल्‍ली ने भी गुजरात को 7-6 से हराया। बॉस्‍केटबॉल की लीग मैच भी आज शुरू हुई। राजस्‍थान और हरियाणा ने अपनी जीत दर्ज की।

आज प्रतियोगिता में बॉस्‍केटबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस और बॉलीबॉल की प्रतियोगिता होगी। शूटिंग में आज पांच स्‍वर्ण पदकों का निर्णय होगा।