Thursday , March 13 2025
Home / देश-विदेश / अभिनेत्री रान्या राव सोना तस्करी मामले में कर्नाटक सरकार पलटी

अभिनेत्री रान्या राव सोना तस्करी मामले में कर्नाटक सरकार पलटी

कर्नाटक सरकार अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी मामले की सीआईडी जांच नहीं करवाएगी। सरकार ने आपराधिक जांच विभाग (CID) की जांच का आदेश वापस ले लिया है। सरकार के नए फरमान से विवाद बढ़ सकता है। दो दिन पहले कर्नाटक सरकार ने पुलिस द्वारा प्रोटोकॉल उल्लंघन का हवाला देते हुए सीआईडी ​​जांच का आदेश दिया था।

अपने आदेश में सरकार ने कहा था कि मीडिया रिपोर्ट में एयरपोर्ट पर पुलिसकर्मियों द्वारा लापरवाही बरतने की जानकारी सामने आ रही है। इसके बाद सरकार ने सीआईडी ​​को जांच करने का निर्देश दिया था। हालांकि अब अचानक सरकार अपने फैसले से पलट गई है।

आईपीएस पिता की भूमिका की होगी जांच

नए आदेश में सरकार ने कहा, “10 मार्च को सरकार ने रान्या राव की विदेश यात्राओं के संबंध में पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई चूक की सीआईडी जांच का आदेश दिया था। इसके अलावा सरकार ने प्रोटोकॉल सुविधाओं का लाभ उठाने में रान्या राव की भूमिका और डीजीपी (पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन) के. रामचंद्र राव की संलिप्तता की जांच करने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव गौरव गुप्ता को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। उन्हें एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंपनी है।”

इस वजह से आदेश लिया गया वापस

आदेश में आगे कहा, “चूंकि कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग (डीपीएआर) ने पहले ही जांच करने और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त किया है। इस वजह से सीआईडी ​​जांच को वापस लेने का निर्णय लिया गया है।”

प्रोटोकॉल उल्लंघन की होगी जांच

कर्नाटक गृह विभाग ने हवाई अड्डे पर अभिनेत्री को दिए गए प्रोटोकॉल विशेषाधिकारों की जांच का निर्देश दिया है। सूत्रों के मुताबिक जांच में यह पता लगाया जाएगा कि क्या रान्या के सौतेले आईपीएस पिता रामचंद्र राव की सोने की तस्करी में कोई भूमिका है या नहीं। क्या उन्होंने दुबई से बेंगलुरु तक सोने को लाने के दौरान प्रोटोकॉल विशेषाधिकारों का दुरुपयोग किया था।

रान्या राव पर आरोप है कि उन्होंने सोना तस्करी करते वक्त आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव के नाम का इस्तेमाल किया। कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोने की तस्करी मामले ने सियासी मोड़ ले लिया है। उनका नाम कई प्रभावशाली नेताओं से जुड़ रहा है।

हवाला से सोना तस्करी का लिंक: डीआरआई

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बुधवार को अदालत को बताया कि डीजीपी रैंक के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की सौतेली बेटी अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी मामले का हवाला लिंक हैं। इससे यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला बन जाता है। डीआरआई के वकील मधु राव ने अदालत में रान्या राव की जमानत याचिका का विरोध किया और कहा कि तस्करी सिंडिकेट की संलिप्तता की जांच आवश्यक है।