Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / भगोड़े कारोबारी मेहुल चौकसी ने भारतीय नागरिकता छोड़ी

भगोड़े कारोबारी मेहुल चौकसी ने भारतीय नागरिकता छोड़ी

गुयाना/नई दिल्ली 21 जनवरी।भगोड़ा कारोबारी मेहुल चौकसी ने भारतीय नागरिकता छोड़ते हुए अपना भारतीय पासपोर्ट गुयाना में भारतीय उच्‍चायोग को सौंप दिया।चौकसी पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले का एक आरोपी है।

सूत्रों ने बताया कि विदेशी नागरिकता लेते समय भारतीय नागरिकों के लिए अपना पासपोर्ट वापस वापस करना जरूरी होता है।पिछले वर्ष चौकसी के प्रत्‍यर्पण के लिए एंटीगुआ सरकार से आग्रह किया गया था।

सूत्रों ने बताया कि भारत, राजनयिक और न्‍यायिक प्रक्रियाओं से एंटीगा की सरकार से चौकसी को भारत वापस लाने की कोशिश करता रहेगा।