Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / भाजपा प्रत्याशी आज करेंगे एक साथ नामांकन दाखिल

भाजपा प्रत्याशी आज करेंगे एक साथ नामांकन दाखिल

रायपुर 31 अक्टूबर।भारतीय जनता पार्टी के दूसरे चरण की सभी 72 सीटो पर कल 01 नवम्बर को अलग अलग जिलों में एक साथ भाजपा प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया जायेगा।नामांकन दाखिले के लिए स्थानीय स्तर पर प्रत्याशियों की तैयारी के साथ केन्द्र व अन्य राज्यों से स्टार प्रचारक भी उपस्थित रहेंगे।

प्रदेश भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कल विधानसभा ओड़िशा के  नेता प्रतिपक्ष के.वी. सिंहदेव महासमुन्द में नामांकन दाखिले के दौरान मौजूद रहेंगे। केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव बेमेतरा में मौजूद रहेंगे।झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास बिलासपुर में नामांकन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते बलरामपुर में नामांकन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।जबकि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा अंबिकापुर में नामांकन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।