
रायपुर 24 जनवरी।छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर 73 लाख 84 हजार टन धान की खरीद हो चुकी है। गत वर्ष खरीफ विपणन वर्ष 2017-18 में इस अवधि में 56 लाख 88 हजार टन धान की खरीद हुई थी।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मोहम्मद अकबर और सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह की आज यहां चालू खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई।दोनो मंत्रियों ने अधिकारियों को धान उर्पाजन केन्द्रों से धान का शीघ्र उठाव सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया। इसके अलावा कस्टम मिलिंग में तेजी लाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।
मंत्रियों ने पड़ोसी राज्यों से धान की आवक और कोचिया तथा बिचौलियों द्वारा अवैध धान की विक्रय पर रोक के लिए सतत् निगरानी के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।उनके द्वारा धान उर्पाजन केन्द्रों में अब तक शेष 19 लाख 28 हजार टन धान के भी शीघ्र उठाव के लिए निर्देश दिए गए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India