दिल्ली एनसीआर समेत देशभर के कई राज्यों में इन दिनों मौसम का मिजाज बदल रहा है। लगातार बदलाव के चलते एनसीआर के लोगों को कभी तेज धूप और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ आसमान में बादल छाए हुए हैं। अब IMD ने मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है।
उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। इसके असर की वजह से देश के कई राज्यों में अगले 24 घंटे के दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि 30 अप्रैल से 4 मई के दौरान चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की उम्मीद है।
आईएमडी के अनुसार कल देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम की स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा। उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी और लू की स्थिति कुछ क्षेत्रों में जारी रहेगी, जबकि पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों में बारिश और गरज के साथ आंधी की संभावना है।
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?
30 अप्रैल को असम और मेघालय में तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं 1 मई को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में 01-05 मई के दौरान बारिश के साथ तेज हवाओं का भी पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण राज्यों में भी बारिश का अनुमान है।
अगले 7 दिनों के दौरान रायलसीमा, केरल, माहे, तमिलनाडु, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, पुडुचेरी और कराईकल में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में हीट वेव की स्थिति रहने की संभावना है। आज दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में भी गर्मी पड़ेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India