Thursday , January 23 2025
Home / MainSlide / जवाहर सुरंग की पुलिस चौकी पर बर्फीली चट्टान गिरने से सात की मौत

जवाहर सुरंग की पुलिस चौकी पर बर्फीली चट्टान गिरने से सात की मौत

जम्मू 09 फरवरी।जम्‍मू-कश्‍मीर में कल शाम श्रीनगर-जम्‍मू राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर कश्‍मीर की ओर स्थित जवाहर सुरंग के पुलिस चौकी भवन पर बर्फीली चट्टान गिरने से तीन पुलिसकर्मियों,दो दमकल और आपातकालीन सेवाकर्मियों सहित सात लोगों की मौत हो गई।

आधिकारिक सूत्रो ने बताया कि तीन पुलिसकर्मियों को जीवित बचा लिया गया, जबकि एक अन्‍य पुलिसकर्मी अब भी लापता है।

इस बीच चंडीगढ़ के बर्फ और तूफान अनुसंधान स्‍थापना (एस.ए.एस.ई.) द्वारा आज बारामुला, कुपवाड़ा, बांदीपुरा और गांदरबल जिलों में ज़बर्दस्‍त बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की गई है।