रांची 05 दिसम्बर।झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार अभियान आज शाम समाप्त हो गया। इस चरण में सात जिलों में 20 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए शनिवार को वोट डाले जाएंगे।
प्रचार के अंतिम दिन स्टार प्रचारकों और सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी।प्रचार के दौरान विभिन्न पार्टियों ने कई मुद्दों को प्रमुख रूप से उठाया।
आदिवासियों के जल, जंगल औऱ जमीन के अधिकारों की रक्षा को लेकर प्रतिबद्धता, आऱक्षण औऱ रोजगार के मुद्दे प्रमुख रुप से चुनाव प्रचार के दौरान छाये रहे।भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने प्रमुखता से विकास, राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआऱसी), रामजन्म भूमि अयोध्या मामला, अनुच्छेद 370 और तीन तलाक के मुद्दों को प्रचार के दौरान उठाया।
दूसरी तरफ कांग्रेस औऱ झारखंड की अन्य क्षेत्रीय पार्टियों ने इस चरण में जनजातीय अधिकारों, बेरोजगारी, निजी क्षेत्र में आरक्षण के मुद्दे को चुनाव प्रचार के दौरान प्रमुखता से उठाया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India