नई दिल्ली 15 फरवरी।भारत ने आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान का सबसे अधिक वरीयता वाले व्यापारिक साझेदार देश का दर्जा वापस ले लिया है।
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी मामलों की समिति की बैठक में आज यह फैसला किया गया। केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली ने बैठक के बाद यह जानकारी दी।इस घिनौने कृत्य में पाकिस्तानी हाथ होने के पक्के सबूत हैं। प्रधानमंत्री ने सीसीएस को अवगत कराया है कि पाकिस्तान को भारत की ओर से वर्षों पहले दिए गए ‘सबसे अनुकूल देश’ का दर्जा वापस ले लिया गया है।
केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली ने कहा विदेश मंत्रालय पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में पूरी तरह अलग-थलग करने के लिए हर संभव राजनयिक कदम उठाएगा। बैठक में आतंकी हमले और उसके बाद की सुरक्षा स्थिति का विस्तार से जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह के श्रीनगर से लौटने के बाद सर्वदलीय बैठक बुलाई जायेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India