छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार में कैबिनेट विस्तार के बाद सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 9 सितंबर मंगलवार को कैबिनेट की अहम बैठक आयोजित की जायेगी। यह बैठक दोपहर साढ़े तीन बजे मंत्रालय (महानदी भवन) अटल नगर नवा रायपुर में होगी। बड़ी और खास बात ये है कि ये साय कैबिनेट की पहली बैठक होगी, जिसमें सभी 14 मंत्री शिरकत करेंगे।
इस बैठक में प्रदेश हित से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जायेगी। इसमें बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए राहत और पुनर्वास पैकेज, किसानों को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारियां, आगामी त्योहारी सीजन में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता, निवेश प्रोत्साहन से जुड़े प्रस्ताव और कुछ विभागों से संबंधित नीतिगत निर्णयों पर विचार किया जा सकता है।
बता दें कि पिछली कैबिनेट बैठक 19 अगस्त को हुई थी। तब मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हुआ था और सीमित मंत्रियों की उपस्थिति में केवल चुनिंदा प्रस्तावों पर चर्चा हो सकी थी। अब पूर्ण मंत्रिमंडल के गठन के बाद साय सरकार की यह पहली सामूहिक बैठक होने जा रही है, जिससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है।