ज्योतिर्मठ आ रहा गैस से भरा ट्रक बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटा, घायल चालक अस्पताल में भर्ती June 18, 2025 MainSlide, खास ख़बर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाखी के समीप गैस से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक ज्योतिर्मठ की ओर आते समय हाईवे पर पलटा, जिसमें चालक घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद ज्योतिर्मठ पुलिस मौके पर पहुंची चालक का पीपलकोटी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा गया। 2025-06-18 CG News