रायपुर 25 फरवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वीकार किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पीक आवर्स में ही बिजली कटौती होती है।वह ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।
श्री बघेल ने प्रश्नोत्तरकाल में ही पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह जानकारी दी।श्री जोगी ने राज्य में सरप्लस बिजली होने के बाद भी गांवों कस्बों में बिजली कटौती का उल्लेख करते हुए कहा कि पेन्ड्रा गौरेला में कई घंटे कटौती हो रही है,जबकि बिजली दूसरे राज्यं को बेची जा रही है।उन्होने मुख्यमंत्री से सदन में ही राज्य को कटौती मुक्त घोषित करने की मांग की।
श्री जोगी ने पूर्ववर्ती सरकार के समय राज्य की बिजली तीन रूपए यूनिट बेचने तथा दूसरे राज्य में नौ रूपए यूनिट तक खरीदने सम्बन्धी प्रश्न के उत्तर में श्री बघेल ने कहा कि उनके पास अगर कोई तथ्य है तो दे दे जांच करवा देगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India