दार्जिलिंग/नई दिल्ली 27 सितम्बर।केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की हड़ताल वापस लेने की अपील पर पश्चिम बंगाल में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने दार्जिलिंग में अनिश्चितकालीन बंद आज से समाप्त कर दिया।
श्री सिंह ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा से अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर दार्जिलिंग में जारी हड़ताल वापस लेने का अनुरोध किया था।श्री सिंह ने केंद्रीय गृह सचिव से इससे जुड़े सभी मुददों के समाधान के लिए आधिकारिक स्तर की बैठक बुलाने को भी कहा था।
गृहमंत्री ने एक वक्तव्य में कहा कि लोकतंत्र में किसी भी मुद्दे के समाधान का एकमात्र रास्ता बातचीत है। कानूनी दायरे में आपसी बातचीत और संयम से किसी भी समस्या का हल निकाला जा सकता है।
इस बीच दार्जिलिंग में 104 दिनों की हड़ताल के बाद हालात सामान्य होने के मद्देनजर राज्य सरकार ने कल इंटरनेट सेवाओं से प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया। इस क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं 18 जून से बंद थी।