Wednesday , December 17 2025

छत्तीसगढ़ में 12 माओवादियों ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

(फाइल फोटो)

दंतेवाड़ा 09 जुलाई।छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज 12 माओवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

    पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इनमें से नौ माओवादियों पर 28 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

      उन्होने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को राज्य सरकार की नई पुनर्वास नीति के अन्‍तर्गत 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि के साथ-साथ अन्य सुविधाएँ भी प्रदान की जाएँगी।