पिछले दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की फिल्म ‘स्पिरिट'(Spirit) से बाहर कर दिया गया था। ऐसा कहा जा रहा था कि दीपिका आठ घंटे काम करने की मांग के कारण उन्हें इस मूवी से बाहर किया गया। हालांकि इस मामले में दीपिका और संदीप की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
स्पिरिट से कर दिया गया रिप्लेस
दीपिका को रिप्लेस करके फिल्म में तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया। तब से बॉलीवुड में वर्क-लाइफ बैलेंस को लेकर एक बहस सी छिड़ गई है। हालांकि इसके बाद से कई एक्टर्स ने उनका सपोर्ट भी किया और कहा कि दीपिका की डिमांड जायज है।
8 घंटे की शिफ्ट को लेकर हुआ पूरा बवाल
अब फिल्म निर्माता सुनील दर्शन भी इसमें शामिल हो गए हैं। सुनील ने दीपिका की 8 घंटे की शिफ्ट की मांग “अवास्तविक” बताया है। दर्शन ने हाल ही में आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि अगर कोई अभिनेता 8 घंटे की शिफ्ट की मांग करता है, तो निर्माता को उनसे लिखित में लेना होगा कि वे इस दौरान लगातार काम करेंगे।
टैलेंट को लेकर क्या बोले सुनील दर्शन
दर्शन ने हाल ही में समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि अगर कोई अभिनेता 8 घंटे की शिफ्ट की मांग करता है, तो निर्माता को उनसे लिखित में लेना होगा कि वे इस दौरान लगातार काम करेंगे। निर्माता ने कहा कि मुझे लगता है कि एक्टर्स को सिर्फ उन्हीं लोगों के साथ काम करना चाहिए जो उनकी फिल्म को उनसे ज्यादा प्यार करें। उन्होंने आगे कहा कि एक समय था जब दीपिका इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं थीं उस समय भी इंडस्ट्री में भरपूर टेलेंट था। इसलिए किसी को ये नहीं सोचना चाहिए कि उसे रिप्लेस नहीं किया जा सकता।
कई सेलेब्स ने किया अभिनेत्री को सपोर्ट
वर्क लाइफ बैलेंस को लेकर पूरी बहस तब शुरू हुई जब दीपिका ने नई मां बनने के बाद, कथित तौर पर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाने के लिए काम के घंटों को घटाने की मां की थी। इंडस्ट्री के कई लोगों ने इसमें दीपिका का समर्थन किया था जिसमें अभिनेता विक्रांत मैसी, निर्देशक अनुराग बसु और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना आदि शामिल हैं।