
रायपुर, 13 जुलाई।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आज कांग्रेस विधायक दल की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें कल से शुरू हो रहे मानसून सत्र को लेकर रणनीति तय की गई। बैठक में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर प्रभावी ढंग से सवाल उठाने का निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस विधायक दल के नेता डा.चरणदास महंत ने की जबकि इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सभी वरिष्ठ कांग्रेस विधायक भी इसमें उपस्थित रहे। चर्चा के दौरान सरकार को सदन में तथ्यों, ऊर्जा और एकजुटता के साथ घेरने की रणनीति पर विचार-विमर्श हुआ।
प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा की विष्णुदेव सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता त्रस्त हो चुकी है।कांग्रेस नेताओं ने कहा कि”किसान परेशान है, जवान हताश है, कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की हालत चिंताजनक है।” बैठक में यह भी कहा गया कि भाजपा सरकार का जनता के प्रति रवैया निराशाजनक और वादे खोखले साबित हो चुके हैं।
कांग्रेस नेताओ ने कहा कि विधानसभा सत्र में वे पूरी ताकत और तत्परता से जनता की आवाज को सदन में उठाएंगे।