Thursday , July 17 2025
Home / देश-विदेश / इराक के शॉपिंग मॉल में भीषण अग्निकांड, 50 लोगों की जिंदा जलकर मौत

इराक के शॉपिंग मॉल में भीषण अग्निकांड, 50 लोगों की जिंदा जलकर मौत

Iraq Fire Break Out पूर्वी इराक के अल-कुट शहर के एक हाइपरमार्केट में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। इस हादसे में 50 लोगों की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर इमारत पर आग लगने की घटना का वीडियो वायरल हो गया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि अल-कुट शहर में एक पांच मंजिला इमारत में रात में आग लग गई और दूर-दूर तक लपटें दिखाई दे रही हैं। हालांकि, फायर ब्रिगेड लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटा हुआ है।

गवर्नर का बयान आया सामने
समाचार एजेंसी आईएनए की रिपोर्ट के अनुसार, आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है। अल-कुट के गवर्नर ने कहा कि जांच के शुरुआती नतीजे 48 घंटे के भीतर घोषित कर दिए जाएंगे।