Sunday , August 3 2025
Home / MainSlide / चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल, भाजपा को पहुंचा रहा है फायदा –राहुल  

चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल, भाजपा को पहुंचा रहा है फायदा –राहुल  

नई दिल्ली 01 अगस्त।लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक बड़ा राजनीतिक धमाका करते हुए चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए।उन्होंने दावा किया कि उनके पास पक्के सबूत हैं कि निर्वाचन आयोग ‘वोट चोरी’ में सीधे तौर पर शामिल है और यह सब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में किया गया है।

  संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा,“मैं पहले भी कह चुका हूं कि वोट चोरी हो रही है। अब हमारे पास इसकी पुष्टि करने वाले मजबूत और ठोस प्रमाण हैं। यह बात मैं बिल्कुल जिम्मेदारी से कह रहा हूं – ये 100% सबूत हैं।”

   श्री गांधी ने दावा किया कि उनके पास जो सबूत हैं, वे एटम बम” की तरह हैं। उन्होंने कहा कि जब यह जानकारी सार्वजनिक की जाएगी, तो देशभर में हड़कंप मच जाएगा और चुनाव आयोग को कहीं छिपने की जगह नहीं मिलेगी।

    उन्होंने आगे बताया कि कांग्रेस को पहले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव, फिर लोकसभा चुनाव और बाद के कई राज्यों के विधानसभा चुनावों के दौरान वोटिंग पैटर्न पर शक हुआ। इसके बाद पार्टी ने अपनी जांच शुरू की, जिसमें करीब छह महीने का समय लगा।

    राहुल गांधी ने चेतावनी देते हुए कहा, “चुनाव आयोग में जो लोग इसमें शामिल हैं, उन्हें हम नहीं छोड़ेंगे। यह राष्ट्र के खिलाफ साजिश है – राष्ट्रद्रोह है। आप चाहे रिटायर हो गए हों या कहीं भी हों, हम आपको ढूंढकर सामने लाएंगे।”

    कांग्रेस नेता का यह बयान देश की चुनावी प्रणाली और लोकतंत्र की निष्पक्षता को लेकर एक नई बहस छेड़ सकता है। अब देखना होगा कि कांग्रेस इस कथित ‘एटम बम’ जैसे सबूतों को कब और किस रूप में सार्वजनिक करती है।