Thursday , September 18 2025

शराबबन्दी वाले राज्यों में अध्ययन के लिए समिति गठित

रायपुर 09 मार्च।छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू किये जाने के सम्बन्ध में सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी)विभाग की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है।

यह समिति ऐसे राज्य जहां पूर्व में शराबबंदी लागू की गई की गई थी या वर्तमान में पूर्ण शराबबंदी लागू है, वहां शराबबंदी के फलस्वरुप ऐसे राज्य में आए आर्थिक, सामाजिक एवं व्यावहारिक परिवर्तनों का अध्ययन करेगी।

इस समिति में सदस्य के रूप में विषय विशेषज्ञ श्री पी.के. शुक्ला, जशपुर जिले के श्री बब्रुवाहन ,सामाजिक कार्यकर्ता पदमश्री सम्मान से सम्मानित श्रीमती शमशाद बेगम, नशा मुक्ति अभियान से जुड़े सर्व श्री मनीष शर्मा, अजय कुमार तथा अमितेष कुमार सिंह ,एच.आर.सी. के सेवानिवृत्त संचालक डॉ जे.पी .मिश्रा ,रायपुर के डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विवेक चौधरी ,सेवानिवृत्त वाणिज्यिक कर अधिकारी जगदलपुर सोनाराम शोरी शामिल किया गया है।

आबकारी विभाग के संयुक्त सचिव श्री चंद्रकांत उइके को इसका सदस्य सचिव बनाए गए है।