द्वारका सेक्टर-19बी के गोल्फ व्यू अपार्टमेंट के एचआईजी फ्लैट के लोगों को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) उन्नत गुणवत्ता वाली सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। इसके लिए पुरानी पाइपलाइनों व तारों को बदला जाएगा। साथ ही, दीवारों का दोबारा प्लास्टर और पेंटिंग की जाएगी। योजना पर करीब 1.96 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 18 अगस्त से काम शुरू होगा जिसे 120 दिनों में पूरा किया जाएगा।
गोल्फ व्यू अपार्टमेंट्स डीडीए की द्वारका आवास योजना 2024 का हिस्सा हैं। ये डीडीए की सबसे महत्वपूर्ण हाउसिंग परियोजनाओं में से एक है। इसमें 14 पेंटहाउस, 946 उच्च आय वर्ग (एचआईजी), 170 सुपर एचआईजी और 728 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) फ्लैट्स शामिल हैं। ये परियोजना 2014 में शुरू हुई थी और जून 2024 में पूरी हुई, लेकिन फ्लैट मालिकों को घर मिलने में कुछ देरी हुई।
इससे डीडीए फ्लैटों को नया स्वरूप देगा। पहले चरण में 946 एचआईजी फ्लैटों में पानी, बिजली की बेहतर व्यवस्था के लिए योजना शुरू की गई है। डीडीए ने इसके लिए ऑनलाइन निविदा जारी कर दी है जिसमें अनुभवी प्लंबरों और तकनीकी विशेषज्ञों वाली एजेंसियों से आवेदन मांगे गए हैं।
मजबूत और टिकाऊ होगा इस बार काम
योजना में पुरानी तीन परतों वाली (पॉलिथीन-एल्यूमिनियम-पॉलिथीन) पाइपलाइन को हटाकर क्लोरिनेटेड पॉलिविनाइल क्लोराइड (सीपीवीसी) पाइपलाइन लगाई जाएगी। सीपीवीसी पाइप 93 डिग्री सेल्सियस तक गर्म पानी सहन कर सकते हैं और जंग व रसायनों से मुक्त होते हैं। ये लंबे समय तक टिकाऊ रहते हैं। साथ ही, पूरे अपार्टमेंट में बिजली के नए तार, दीवारों की मरम्मत और रंगाई भी की जाएगी ताकि निवासियों को आधुनिक और सुरक्षित सुविधाएं मिलें।
अनुभवी एजेंसियों से ही कराएंगे काम
डीडीए के मुताबिक, योजना की लागत 1,96,33,398 रुपये है। इसके लिए ऐसी एजेंसियों की जरूरत है जिनके पास बहुमंजिला इमारतों में पानी की आपूर्ति और तारों का काम सफलतापूर्वक काम करने का कम से कम 7 साल का अनुभव हो। डीडीए के अधिकारियों के मुताबिक ये सभी उच्च आय वर्ग वाले फ्लैट्स हैं। इस योजना से निवासियों को साफ पानी, बेहतर बिजली आपूर्ति और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। ये उनके जीवन स्तर को और बेहतर बनाएगा।